शामली, जून 11 -- सतलोक आश्रम वेदखेड़ी में चल रहे तीन दिवसीय प्रकट दिवस के अखंड पाठ में दूसरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं, समाज में फैली दहेज जेसी कुरीति को खत्म करने हेतु दहेज मुक्त शादियां हुई। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा अमृतवाणी का लाभ लेते हुए भंडारे में प्रशाद ग्रहण किया। हजारों की संख्या में अनुयाई अमृतवाणी सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित सतलोक आश्रम वेदखेडी में तीन दिवसीय कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस के दूसरे दिन संत गरीबदास महाराज जी की वाणी का अखंड पाठ लगातार चल रहा है। जिसमें आने वाले श्रद्धालु शुद्ध देसी घी से निर्मित जलेबी,लड्डू,पूड़ी, हलवा, फुल्का, दाल,सब्जी इत्यादि सभी भंडारे का आनंद ले रहे है। समाज मे जहां आज दहेज को लेकर हर मां बाप दिन और रात चिंता में डूबे रहते है, लाखो ओर कर...