हाजीपुर, जनवरी 14 -- हाजीपुर । निज संवाददाता जिले में आपदा से प्रभावित लाभुकों को डीएम वर्षा सिंह ने गुरुवार को 1.81 करोड़ की लंबित अनुग्रह राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया। समाहरणालय स्थित पुष्पकरणी सभागार में चेक वितरण सह बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपदा मामले में राशि वितरण के वर्षों से लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन मिशन मोड में किया जा रहा है। वैशाली जिले में आपदा राहत कार्यों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों को मिशन मोड में निष्पादित करने का संकल्प लिया गया है और भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के लिए लंबे समय...