मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व कोषांगों के वरीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। डीएम ने जिले के ऐसे बूथ जहां पिछले चुनाव में 50 फीसदी से कम मतदान हुआ था, वहां विशेष मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप गतिविधियां) चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ, सीडीपीओ, जीविका, आईसीडीएस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 50% से कम मतदान वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, घरों पर संपर्क अभियान आदि चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...