नई दिल्ली, अगस्त 26 -- पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कंडोम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी के आईपीओ पर 2 दिन में ही 41 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। अनोंदिता मेडिकेयर के आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त तक ही खुला हुआ है। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 50 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। 73 रुपये पहुंच गया GMPअनोंदिता मेडिकेयर के आईपीओ में शेयर का दाम 145 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 73 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 218...