कानपुर, दिसम्बर 21 -- संगीनों के साए में रविवार को लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक परीक्षा 2025 आयोजित की गई। इसमें 50% अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। यही नहीं सर्दी होने के बावजूद जूते मोजे व जैकेट को उतरवा दिया गया। क्लचर, कलावा, और नाक की नथ तक उतरवा दी गई। दो घंटे पहले परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों का गेट बंद कर दिया गया। रविवार को सुबह छह बजे डबल लॉक से प्रश्न पत्रों को निकलवाया गया। सात बजे से परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। 8:15 बजे प्रवेश को बंद कर दिया गया। 55 परीक्षा केंद्रों में स्टेटिक, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने परीक्षा कराई। पहली पाली में गृह विज्ञान और दूसरी पाली में वाणिजय का पेपर हुआ। पहले परीक्षार्थियों की पुलिस ने चेकिंग की, फिर बायोमीट्रिक और आंखों का मिलान कि...