नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारतीय फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री को अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की तरफ से की गई तत्काल टैरिफ बढ़ोतरी से छूट दी गई है, फार्मा इंडस्ट्री को यह राहत अमेरिका में किफायती हेल्थकेयर उपलब्ध कराने में जेनेरिक मेडिकेशंस की अहमियत की वजह से दी गई है। रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामान पर 25 पर्सेंट एडिशनल टैरिफ लगा दिया था, जिससे ओवरऑल टैरिफ 50 पर्सेंट पहुंच गया है। 50% ट्रंप टैरिफ 27 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है। अमेरिका में किफायती हेल्थकेयर के लिए अहम है जेनेरिक मेडिकेशंसइंडियन फार्मास्युटिकल एलायंस के सेक्रेटरी जनरल सुदर्शन जैन के मुताबिक, इंडियन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री को अमेरिका के तात्कालिक टैरिफ इंफोर्समेंट से 'बाहर' रखा गया है, क्योंकि अमेरिका में अफॉर्डेबल हेल्थकेयर मेंटेन करने के लिए जेनेरिक मेडिके...