नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Lava जल्द भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक नया मोबाइल लाने के लिए तैयार है। यह नया फोन Blaze AMOLED का अपग्रेड होगा जो Lava Blaze AMOLED 2 नाम से आएगा। Lava Blaze AMOLED 2 के लॉन्च को लेकर ब्रांड ने कंपनी ने X पर पुष्टि कर दी है लेकिन अभी लॉन्च डेट आना बाकि है। अब लॉन्च से पहले टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी लाइव इमेज और कुछ स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। आइए डिटेल में जानते हैं Lava Blaze AMOLED 2 के बारे में। Lava Blaze AMOLED 2 5G की डिजाइन डिटेल्स (लीक) Lava के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्लिम बॉडी है। जिसे सेगमेंट में सबसे पतला बताया जा रहा है यह 7.55mm की है। लाइव इमेज में यह फोन वाइट रंग के फेदर डिजाइन के साथ देखा जा सकता है। जिसमें ग्लॉसी रियर पैनल दिया गया है जो प्रीमियम लुक दे रहा ह...