नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- HMD अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये फोन कंपनी की Pulse 2 सीरीज के होंगे। टिपस्टर smashx_60 के अनुसार इन फोन का नाम HMD Pulse 2, Pulse 2+ और Pulse 2 Pro है। टिपस्टर ने लॉन्च से पहले इन डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। सीरीज के पल्स 2 प्रो का रियर लुक काफी हद तक आईफोन 17 प्रो जैसा लगता है। हाल ही में इन तीनों फोन को गीकबेंच पर भी देखा गया था। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार तीनों फोन में कंपनी Unisoc Tiger T7250 12nm चिपसेट देने वाली है। इन फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल तक के सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।पल्स 2 प्रो कंपनी इस फोन में जो कैमरा मॉड्यूल देने वाली है, वह दिखने में आईफोन 17 प्रो के वाइड लेआउट जैसा है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन तीन कलर ऑप्शन ग्...