नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Nothing Phone 3a Lite Launched in India: लंदन-आधारित टेक कंपनी Nothing ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) Lite लॉन्च कर दिया है। कंपनी पहले से अपने यूनिक Transparent डिजाइन और Glyph Interface के लिए जानी जाती है। अब Phone (3a) Lite के साथ ब्रांड ने यह अनुभव और भी ज्यादा किफायती कीमत पर उपलब्ध करा दिया है, ताकि ज्यादा यूजर इस अनोखे डिजाइन और प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को अपना सकें। Phone (3a) Lite सिर्फ नाम में Lite है क्योंकि फीचर्स में यह कई मिड-रेंज फोन्स को पीछे छोड़ देता है। इसमें 50MP का हाई-क्लास कैमरा, 3000 nits ब्राइट AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 7300 Pro जैसी पावरफुल चिप, 5000mAh बैटरी और नया अपडेटेड Glyph Light भी शामिल है। Nothing Phone (3a) Lite की कीमत...