आगरा, सितम्बर 3 -- कमला नगर में बुधवार को विश्व सनातन ट्रस्ट की ओर से श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यात्रा में 501 पीतवस्त्रधारी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर नगर परिक्रमा के लिए निकलीं। यात्रा सुभाष नगर चौराहा स्थित मंदिर से शुरू होकर नटराज पुरम, शालीमार एन्क्लेव और कमला नगर से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि कलश यात्रा भारतीय सनातन संस्कृति की अनमोल परंपरा है। यह यात्रा समाज में भक्ति, एकता और धर्म की ज्योति जगाती है। रामकथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह समाज को आदर्श और सदाचार का मार्ग दिखाती है। कथा व्यास पं.भरत उपाध्याय ने प्रथम दिवस का प्रसंग कहते हुए कलश यात्रा का महत्व और श्रीराम कथा के माहात्म्य का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा केवल श्रवण मात्र नहीं है, यह आत...