पटना, जून 22 -- बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर नया 6 लेन पुल मिलने जा रहा है। कच्ची दरगाह और बिदुपुर के बीच बने इस ब्रिज के शुरू होने के बाद पटना से राघोपुर तक संपर्क आसान हो जाएगा। इस परियोजना पर साल 2016 में काम शुरू हुआ था। इस पुल को बनाने में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को इसका लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सीएम ने इसके फोटो सोशल मीडिया पर भी साझा किए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इस पुल के शुरू होने से राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से पूरे साल के लिए रोड की कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे इस क्षेत्र में कृषि, उद्योग सहित अन्य व्यवसायों का और तेजी से विकास होगा। उन्होंने पूर्व में निर्माणाधीन पुल का लगातार निरीक्षण कर इस...