राजसमंद, अगस्त 12 -- राजस्थान का कुम्भलगढ़ किला न सिर्फ अपनी खूबसूरती और मजबूती के लिए मशहूर है, बल्कि इसके पीछे ऐसी कहानियां छुपी हैं, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। अरावली की पहाड़ियों पर 1100 मीटर की ऊंचाई बसा ये किला दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार के लिए जाना जाता है, जिसकी लंबाई करीब 36 किलोमीटर है। 500 सालों में इस पर सिर्फ एक बार कब्जा हुआ था। क्या आप इन हैरान कर देने वाले फैक्ट्स को जानते थे? अगर नहीं तो ऐसी ही और भी रोचक बातों को जानने के लिए पूरा लेख पढ़िए।1. 500 साल में सिर्फ एक बार हार कुम्भलगढ़ किला 15वीं सदी में महाराणा कुम्भा ने बनवाया था। इसे जीतना लगभग नामुमकिन माना जाता था। लेकिन, 1576 में मुगल सम्राट अकबर, आमेर के राजा मान सिंह और गुजरात के सुल्तान ने मिलकर इस पर कब्जा किया - वो भी पानी की कमी के कारण, न कि युद्ध म...