जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- कांडों में वांछित व शराब मामले के 11 आरोपित गिरफ्तार जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नव वर्ष के आगमन के मधेनजर शराब के धंधेबाजों और आपराधिक मामलों में फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन के छापामारी अभियान तेज किया गया है। शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात तक पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। नगर थाना के अलावा परस विगहा, पाली, हुलासगंज व विभिन्न थाने की पुलिसकर्मियों ने छापेमारी के क्रम में 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जिसमें जानलेवा हमला के अलावा अन्य कांडों व वारंट मामले में सात और चार लोग शराब मामले के आरोपित शामिल हैं। शराब लदी एक बाइक को जब्त किया गया। आरोपितों के विरूद्ध कानूनी कार्रबाई की गई। शुक्रवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से यह जानकारी द...