बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- भगवानपुर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शनिवार को मिडिल स्कूल मेहदौली, प्रखंड कॉलोनी भगवानपुर, कस्तूरबा विद्यालय पासोपुर सहित अन्य विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 500 बालिकाओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। मौके पर हेल्थ मैनेजर आशुतोष गांधी ने बालिकाओं को जागरूक किया। साथ ही, उनके सशक्तीकरण के लिए प्रेरित किया। मौके पर सीएचओ अमरजीत कुमार, प्रीतम कुमार, करण कुमार, प्रभात कुमार, दीप्ति कुमारी, राखी कुमारी, शिक्षक अनिल, शानू, पूनम, संगीता, श्वेता, मीरा, ऋतु, सलीम सहित बच्चे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...