सीतापुर, जनवरी 13 -- बहादुरगंज, संवाददाता। रामपुर मथुरा ब्लॉक में मंगलवार को सेउता विधायक ज्ञान तिवारी के नेतृत्व में 500 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की प्रथमिकता के आधार पर काम कर रही है, उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में बताए हुए कहा कि थानगांव रामपुर मथुरा से गोंडा देवरिया मार्ग का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिससे लोगों को अयोध्या, बुढ़वल जंक्शन, रामनगर, फतेहपुर, बाराबंकी आदि जगहों पर जाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष ध्यान देने का काम कर रही है। उन्होंने शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास के बारे में बताया कि पात्रता को ध्यान में रख करके संबंधित अधिकारियों को काम करना है। शासन की मंशा के अनुसार क्षेत्र की ग्रा...