नई दिल्ली।, अक्टूबर 3 -- Weather Updates: भारत मौसम विभाग (IMD) ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व, मध्य, दक्षिण और उत्तर-पश्चिम भारत में 8 अक्टूबर तक मौसम के बिगड़े तेवर देखने को मिल सकते हैं। छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में 4 अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार है। इस दौरान 21 सेमी या उससे अधिक तक बारिश की संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी। बंगाल में 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 4 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में 5 से 7 अक्टूबर तक भा...