नई दिल्ली, जुलाई 15 -- छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन धर्मांतरण गिरोह के मकड़जाल से छूटकर सऊदी से वापस लौटी सहारनपुर की युवती ने सोमवार को रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे किए। पीड़िता ने बताया कि छांगुर बाबा और उसके गिरोह की बड़ी साजिश है। वह विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 से पहले उत्तर प्रदेश से 50 हजार से अधिक लड़कियों का धर्मांतरण कराना चाहते हैं। इस पर कई सालों से तेजी से पूरा गिरोह काम कर रहा है। यह आर्थिक मदद, नौकरी समेत अन्य प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराते हैं। इसमें अगर सफल नहीं होते हैं तो फर्जी आईडी पर लड़कियों को सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। दोस्ती कर शोषण कर वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर धर्मांतरण कराते हैं सऊदी अरब भेजकर इन्हें शेखों के पास गलत धंधे के लिए भेज देते हैं। उसने बताया कि छांगुर के दाहिने हा...