अररिया, जून 12 -- सिकटी। एक संवाददाता बरदाहा व सिकटी थाना पुलिस की ओर से सोमवार रात सोहागमाड़ो पोखरिया मोड़ पर कुख्यात इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर इलाके में बड़े आपराधिक घटना की साजिश को नाकाम कर दिया। मंगलवार को थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य को जनप्रतिनिधियों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान टप्पू टोला, पीपरा घाट निवासी उस्मान उर्फ फिजा और सुभान के रूप में हुई है, जिन पर जोगबनी थाना क्षेत्र में दस अलग-अलग संगीन मामले दर्ज हैं और जिनकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके पास से 10.2 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है। यह गिरफ्तारी पोखरिया मोड़ पर वाहन जांच के दौरान हुई। इस सफलता से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख योगेंद्र प्रसाद विश्वास एवं जदयू प्रखंड अध...