चंदौली, जनवरी 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पशु तस्करी सहित गैंगस्टर का आरोप था। एसटीएफ के अनुसार मुजफ्फरनगर के रहने वाले आरोपी की तलाश काफी लंबे से की जा रही थी। एसटीएफ आरोपी को सैयदराजा थाने की पुलिस को सौंपकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लाल प्रताप सिंह के निर्देश पर एसटीएफ के मुख्य आरक्षी प्रभाकर पांडेय और गौरव सिंह चंदौली में इनामी बदमाशों की खोजबीन करने में जुटे है। इस क्रम में शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली थी कि 50 हजार का इनामी चंदौली सदर कोतवाली में पशु तस्कर सहित गैंगस्टर एक्ट का आरोपी सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही अन्डर पास शिव मन्दिर के समीप है। इसकी जानकारी होने ...