मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- पुलिस ने फर्जी पुलिस की वर्दी पहनने वाले दो आरोपियों को चोरी की बाइक वह हजारों की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर चोरी की गाड़ियां खरीदकर बेचने का कार्य करते थे। दोनों पुलिस दारोगा की वर्दी पहनकर लोगों को डरा-धमकाकर व कार को चोरी की बताकर कार को वापस लेते थे। पुलिस टीम द्वारा कुतबी गांव के रास्ते पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने सामने से एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोक लिया । इस दौरान पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगे जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस की फर्जी वर्दी के अलावा 50 हजार रुपये व चोरी की बाइक बरामद की । पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम मुकीम पुत्र नूर हसन निवासी ग्रा...