अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 का आयोजन छह और सात सितम्बर को होगा। जनपद अयोध्या में इस परीक्षा के लिए 50 हजार 304 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जनपद में 30 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में छह और सात सितम्बर को दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 12 हजार 576 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे और द्वितीय पाली में अपराह्न 2.30 बजे परीक्षा...