मेरठ, अक्टूबर 6 -- मेरठ। भाजपा नेता प्रमोद भड़ाना की हत्या करने वाला आरोपी रॉबिन पुलिस के हाथ नहीं आया है। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम किया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए दूसरी ओर एसटीएफ भी काम कर रही है। वहीं, रॉबिन और नितिन का गोलू गैंग से भी कनेक्शन सामने आया है। ऐसे में पुलिस के लिए चुनौती बड़ी हो गई है। किठौर के भडौली गांव निवासी भाजपा नेता प्रमोद भड़ाना की 27 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को गांव निवासी कुख्यात अपराधी रॉबिन ने अंजाम दिया था। इस मामले में सुखेंद्र की ओर से मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पहले रॉबिन पर 25 हजार रुपये का इनाम किया था। इसके बाद भी पुलिस आरोपी रॉबिन को पकड़ नहीं पाई। शुक्रवार को आरोपी रॉबिन पर इनाम 50 हजार रुपये कर दिया। वहीं, हत्यारोपी की तलाश में अब पांच टीम लगाई हैं। दूसरी ओर, चूंकि रॉबिन औ...