लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में 50 से कम छात्र-छात्राओं वाले परिषदीय स्कूलों का जल्द ही विलय किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को शासन की ओर से एक आदेश भी जारी कर दिया गया। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व जिला राज्य परियोजना अधिकारियों के नाम जारी आदेश में कहा गया है कि जिन क्षेत्रों में वहां के परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है, उनका विलय किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। आदेश में इस कदम के तमाम फायदे भी बताए गए हैं। कहा गया है कि इससे विद्यालयीय शिक्षा व्यवस्था में नवाचार एवं सुधार की अपार संभावनाएँ उत्पन्न होगी। भौतिक एवं शैक्षणिक संसाधनों जैसे विद्यालय भवन, कक्षा-कक्ष, आईसीटी उपकरण, विभिन्न शैक्षणिक सामग्री आदि का समुचित और साझा उपयोग होने से शिक्षा व्यवस...