रुडकी, दिसम्बर 21 -- शहीद भगतसिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसायटी रुड़की के रामनगर गुरुद्वारे में रक्त दान शिविर लगाया गया। जिसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर के मुख्य अतिथि रहे एसपी देहात शेखर चंद सुयाल रहे। उन्होंने संगठन के कार्यों की सराहना की। शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए सरकार की ओर से निशुल्क रक्त मिलता है, इसलिए उनकी संस्था साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। रक्तदान महादान है और ऐसा करने से हम कई बच्चों को जीवन दे सकते हैं। भगत सिंह ब्रिगेड के सतनाम सिंह व अमनदीप ने कहा कि शहीदी पर्व की शुरुआत हम हर वर्ष रक्तदान शिविर से करते हैं। गुरुगोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद में हर वर्ष यह शिविर लगाया जाता है। संगठन सचिव शिल्पी सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को हर तीन ...