ग्वालियर, अक्टूबर 30 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक 79 साल की बुजुर्ग महिला के साथ तारीख पर तारीख की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। महिला ने हक की लड़ाई के लिए अपने जीवन के कीमती 50 साल गवां दिए लेकिन फिर भी उसे उसका हक नहीं मिल पाया है। ग्वालियर की मिथिलेश श्रीवास्तव आधी सदी से अपनी पेंशन के लिए लड़ रही हैं। मिथिलेश को अदालत से तारीखें, समन और खोखले भरोसे के अलावा कुछ नहीं मिला है। बता दें कि 79 साल की मिथिलेश श्रीवास्तव के पति शंकरलाल श्रीवास्तव ने 23 साल तक मध्य प्रदेश पुलिस में सेवाएं दी। नवंबर 1971 में शंकरलाल श्रीवास्तव ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था 1985 में उनका निधन हो गया। इसके बाद उनकी विधवा मिथिलेश ने अपने पति की पेंशन, ग्रेच्युटी और रिटायरमेंट लाभों का दावा किया। लेकिन विभाग से उनको बड़ा धोखा मिला। विभाग में उनका माला ल...