नैनीताल, जून 2 -- नैनीताल, संवाददाता। गुलदार के हमले में 71 वर्षीय पुष्पा देवी की मौत के बाद वन विभाग ने मोरा तोक क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है। 50 वन कर्मियों की टीम ट्रेंकुलाइज गन के साथ अलग-अलग शिफ्ट में गश्त कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों के जंगल जाने और दिन ढलने के बाद अकेले बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। वन्य जीव संघर्ष से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक बंधीधर भगत और डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने सोमवार को मृतक आश्रित परिवार को छह लाख रुपये का चेक सौंपा। डीएफओ ने मोरा गांव जाकर मृतका के परिवार और अन्य ग्रामीणों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि गुलदार पकड़ने के लिए 50 कर्मी लगाए गए हैं और जरूरत पड़ने पर संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से चारे के लिए जंगल में न जाने की अपील की और जरूरत...