देवघर, अगस्त 30 -- देवघर। एक हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी मामले की जांच शुरु हो गई है। जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में एक व्यक्ति से मई 2025 में हुई Rs.50 लाख की साइबर ठगी की रकम देवघर के एक प्रसिद्ध कपड़ा दुकान के खाते में ट्रांसफर की गई थी। इसी मामले की जांच के लिए तमिलनाडु पुलिस की एक टीम गुरुवार देर शाम को देवघर पहुंची। देर नगर पुलिस के सहयोग से टावर चौक स्थित शीतला मंदिर के पास एक बड़े कपड़े दुकानदार के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची। लेकिन वह दुकान एक दिन पूर्व पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। सूत्रों के अनुसार, जिस दुकान में बुधवार रात आग लगी थी, उसी दुकानदार पर ठगी की रकम के लेन-देन का आरोप है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 50 लाख की यह राशि 21 मई 2025 को वन टाइम ट्रांजेक्शन के जरिए सेंट्रल बैंक में स्थित कपड़ा दुकान के ज्वाइंट अकाउंट मे...