सहारनपुर, अगस्त 24 -- थाना मिर्जापुर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत 50 लाख की स्मैक के साथ महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 500 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों को अदालत में पेशकर पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मिर्जापुर पुलिस ने गांव रायपुर जाने वाले मार्ग पर ईदगाह के पास चेकिंग के दौरान तबस्सुम उर्फ काली, तस्लीम उर्फ भूरा निवासी रायपुर और हरपाल निवासी गुलड़िया बरेली को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला तबस्सुम वर्ष 2019-20 में भी जेल जा चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद महिला फिर सक्रिय हो गई थी। इसने बरेली से भारी मात्रा में स्मैक मंगाई थी, हरपाल लेकर आया था। इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल है, जो भागने में सफल रहे। बरेली से तस्करी करने वाले एक तस्कर शामिल है। इससे भी पूछताछ की जाएगी। उन्ह...