गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- उत्पाद विभाग की टीम को बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान मिली सफलता कानपुर से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी शराब; पकड़े गए तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच 27 से 458 कार्टन शराब के साथ एक ट्रक जब्त किया। इस दौरान एक ट्रक चालक सह तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर धर्मेन्द्र सिंह, यूपी के हापुड़ जिले के सिम्बावली थाने के यूडलिया गांव का निवासी है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बरामद शराब की कीमत करीब पचास लाख रुपए आंकी गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम एनएच 27 से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान ...