बागेश्वर, जून 2 -- कपकोट। कपकोट विधानसभा क्षेत्र के किलपारा में इन दिनों अलखनाथ मंदिर का निर्माण चल रहा है। 50 लाख की लागत से बनने वाले इस मंदिर को धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाएगा। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि मंदिरों का निर्माण तथा संरक्षण किया जा रहा है। मंदिरों के निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा, धरोहरों को सजोने का काम भी सरकार कर रही है। विधानसभा में पर्यटन की दृष्टि से धर्माटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...