बक्सर, जनवरी 7 -- डुमरांव, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब शादी-विवाह में भाड़े पर वाहन नहीं लेना पड़ेगा, इसके लिये सरकार की तरफ से विवाह मंडप बनाया जाएगा। डुमरांव प्रखंड के छह पंचायतों में विवाह मंडप बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। स्वीकृति मिलने के बाद विवाह मंडप बनाने के लिये 50 लाख रूपये आवंटित भी हो चुके हैं। इसकी जानकारी देते हुए पंचाती राज पदाधिकारी रोहणी कुमारी ने बताया की पहले फेज में जिस छह पंचायतों में विवाह मंडप बनाने के लिये राशि की स्वीकृति मिली है, उसमें कोरानसराय, कुशलपुर, कनझरूआ, मठिला, नुआंव एवं कसियां का नाम है। उन्होंने बताया की शेष पंचायतों में विवाह मंडप बनाने के लिये स्थल की तलाश की जा ही है, जैसे ही उसका चयन हो जाएगा विभाग को भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...