भदोही, दिसम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस के हाथ शनिवार की रात बड़ी सफलता लगी। अंतर जनपदीय छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पुलिस ने आठ मोबाइल, 850 रुपये नकद बरामद किया। चार आरोपितों की तलाश चल रही है। 50 लाख रुपये फ्राड करने का आरोप है। डेढ़ लाख रुपये होल्ड कराए गए हैं। उनके तार बिहार प्रांत से जुड़े हैं। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ अनेक फर्जी खातों पर 32 एनसीआरपी शिकायतें हैं। इनके द्वारा 50 लाख रुपए से अधिक धनराशि का फ्राड किया गया है। इनका नेटवर्क बिहार प्रांत तक जुड़ा है। व्हाट्सएप चैट में बहुत सारे फ्राड के चैट, फोटो विडियो, ऑडियो, बैंकों के डिटेल, बैंक पासबुक का फोटो, एटीएम का फोटो, आधार कार्ड का फोटो, पैन कार्ड का फोटो, पैमेंट क्यूआर का फोटो तथ नेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड,...