नई दिल्ली, अगस्त 19 -- जियो ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। जियो के दो पॉप्युलर और किफायती प्लान अब रिचार्ज के लिए ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं। ये प्लान 249 रुपये और 209 रुपये के हैं। 249 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। इसके बंद होने से 28 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये का हो गया है। यानी अब आपको 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 50 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। इसके अलावा 209 रुपये के प्लान के बंद होने के बाद 22 दिन की वैलिडिटी के लिए आपको 239 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराना होगा। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।जियो का 299 रुपये वाला प्लान कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस और अ...