बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने मारने के लिए दौड़ने व धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के दीक्षापार निवासी मंजू देवी का आरोप है कि गत तीन नवंबर की सुबह 10 बजे उनके बेटे विजय कुमार (13) को गांव के कुछ लोगों ने 50 रुपये देने का लालच देकर पेड़ पर चढ़ा दिया। विजय पेड़ से गिर गया और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। तब विपक्षियों ने इलाज कराने का वादा किया। लेकिन जब खर्चा मांगने गई थी तो अपशब्द और जातिसूचक शब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी और मारने के लिए दौड़ा लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रंगन और मेवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...