मंडी, सितम्बर 18 -- हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं, जहां वह राज्य में इस मॉनसून सीजन के दौरान बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मिल रही हैं। इसी दौरान उन्होंने एक महिला से बातचीत करते हुए ऐसा कुछ कहा कि जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। दरअसल उन्होंने अपनी तकलीफ बताते हुए कहा कि कृपया मेरा दर्द भी समझिए, मैं भी इंसान हूं। मेरा यहां एक रेस्टोरेंट है, जिसमें कल सिर्फ 50 रुपए का बिजनेस हुआ है, जबकि मुझे 15 लाख रुपए तो सिर्फ वेतन के रूप में बांटने पड़ते हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो क्लिप में कंगना एक महिला से बात करती नजर आ रही हैं, जो हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर उनसे कुछ सवाल पूछने क...