नई दिल्ली, जून 19 -- Oppo Reno 14 5G को कंपनी ने अब ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि, पिछले महीने, ओप्पो ने चीन में रेनो 14 और रेनो 14 प्रो को लॉन्च किया था। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि यह सीरीज 1 जुलाई को मलेशियाई बाजार में लॉन्च होगी। उसी समय के आसपास इसे ग्लोबल रिलीज भी किए जाने की उम्मीद है। इस बीच, कंपनी ने रेनो 14 को जापान में लॉन्च कर दिया है, हालांकि रेनो 14 प्रो अभी वहां लॉन्च होना बाकी है। जुलाई में जापान में स्टैंडर्ड एडिशन की बिक्री शुरू होने वाली है।चलिए अब एक नजर डालते हैं Oppo Reno 14 5G की खासियत पर:एमोलेड डिस्प्ले और फुल वॉटरप्रूफ ओप्पो रेनो 14 5G में 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन (2760x1256 पिक्सेल), 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है। स्क्रीन को गो...