जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- उलीडीह ओपी पुलिस ने 50 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुर्दा मैदान के पास रहने वाला शेरा देवगम और एक नाबालिग शामिल है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की श्यामनगर छठ घाट के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर बेच रहे है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 50 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। मंगलवार को शेरा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...