कोडरमा, अगस्त 31 -- कोडरमा। झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के समीप शनिवार को दोपहिया वाहनों की जांच अभियान चलाकर किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग करते पाए जाने पर 50 चालकों पर फाइन की कार्रवाई की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) विजय कुमार सोनी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। डीटीओ ने बताया कि इसी तरह का अभियान जिले के अन्य इलाकों में भी नियमित रूप से चलाया जाएगा। अभियान के दौरान तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार और पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...