मुंगेर, दिसम्बर 29 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। करीब दस दिनों से ठंड में गरीबों, असहायों व निर्धन परिवार सदस्यों को सर्दी का सितम कहर बरपा रहा है। वहीं सुबह, शाम और रात्रि में पछुआ हवाओं के थपेड़ों में जीना मुहाल हो गया है। रविवार को नगर परिषद जमालपुर की डिप्टी चेयरमैन अंजली कुमारी ने शहर के विभिन्न वार्डों व मोहल्लों में जाकर जरूरतमंदों के बीच करीब 50 कंबल का विरतण किया है। इससे जरूरतमंदों को ठंड से राहत का अहसास हुआ। कंपकंपाती ठंड में वार्ड नंबर 15 कब्रगाह रोड काली मंदिर, वार्ड नंबर 1 दौलतपुर कॉलोनी हरिजन टोला एवं फरीदपुर फाड़ी के निकट के जरूरमंदों को कंबल दिया गया है। मौके पर नप उप मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी कहा कि इसबार ठंड जानेलवा है। जिनके घर नहीं है, उसे रात बीताने के लिए नप जमालपुर की रैन बसेरा का सहारा लेना चाहिए। बढ़ते सर्दी का सितम क...