धनबाद, दिसम्बर 26 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार को कतरास क्षेत्र की संकल्प महिला समिति द्वारा सिजुआ स्थित कतरास क्लब में 50 जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से राहत प्रदान करने के लिए कंबलों का वितरण किया गया। साथ ही खाद्य सामग्रियों का भी वितरण की गई। समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिये ततपर रहती है। मौके पर समिति की अध्यक्षा शशि प्रसाद, मीणा पांडेय, रेणु सिंह, आशा, मिसेज खान, अनिशा सिंह, पार्वती सिंह, नंदिनी शर्मा, सुषमा, विनिता, ऋचा आदि उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...