नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Apollo Techno Industries IPO: अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज आईपीओ को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आईपीओ को 50 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। अब निवेशकों की निगाह लिस्टिंग पर टिकी हुई है। ग्रे मार्केट में भी ठीक-ठाक स्थिति है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के विषय में ...50 गुना हुआ सब्सक्राइब अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज आईपीओ को 50.63 गुना सब्सक्राइब किया गया है। कंपनी का आईपीओ रिटेल कैटगरी में 44.81 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, क्यूआईबी सेक्शन में 25.25 गुना और एनआईआई कैटगरी में 98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 22 दिसंबर को खुला था। एंकर निवेशकों से कंपनी ने 13.65 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह भी पढ़ें- खुलते ही IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन 7 गुना सब्सक्राइब, Rs.145 पह...