नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- राजधानी दिल्ली में रविवार की शाम से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने के आसार हैं। रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। खासतौर से सोमवार को तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने और 40-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। सोमवार और मंगलवार को तापमान में खासी गिरावट आएगी। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार सुबह से ही तेज धूप रही। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। यहां प...