चतरा, दिसम्बर 28 -- टंडवा निज प्रतिनिधि एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना मगध में कोयले की डिस्पैच में कमी आने से सीसीएल को हर दिन करोड़ों का आर्थिक नुक़सान है। बताया गया कि युनाइटेड कैरियर हर दिन 50 हजार टन कोयला ढोने का करार सीसीएल के साथ किया था। उस अनुपात में डिस्पैच करने में सफल नहीं हो पा रहा है। यह कोयला मगध से फुलबसिया रेलवे साइडिंग में सीसीएल का हर रोज 52 हजार टन कोयला डिस्पैच करना है। पर युनाइटेड कैरियर हर रोज दस हजार टन ही डिस्पैच कर पा रहा है। जानकारों की मानें तो सीसीएल के साथ एग्रीमेंट किये एक माह का समय गुजर चुका है। इससे सीसीएल के अधिकारी परेशान हैं। मगध में जिस प्रकार कोयले की डिस्पैच में कमी आयी है उससे हर रोज सीसीएल को लगभग चार करोड का नुक़सान हो रहा है।बताया गया कि दस हजार टन युनाइटेड फिलहाल ढो रहा है। बताते चलें कि उक्त क...