गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने और प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को ट्रैफिक टावर में एमसीजी की अतिरिक्त आयुक्त अंकिता चौधरी और डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुग्राम के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में कुल दस मुख्य मार्गों (करीब 50 किलोमीटर एरिया) को आइडियल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएक्यूएम के सुझावों के आधार पर 33 मुख्य बिंदुओं पर काम करते हुए इन सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने, रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, रेड लाइट और एआई (एआई) कैमरों से लैस किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में जीएमडीए , नगर निगम, आरटीओ और पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग तालमेल के साथ काम...