सीतामढ़ी, मई 28 -- सुरसंड,एक संवाददाता। तस्करों द्वारा थाना क्षेत्र के राधाउर गांव के निकट एक स्थान पर छुपाकर 10 बोरी में रखे गये 50 कार्टन (1500 बोतल) शराब व एक बाइक को जब्त करते हुए सुरसंड पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मनिकचौक गांव निवासी मनोज राउत के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है। एएसआई अरुण कुमार पूरी के नेतृत्व में बरामद शराब व बाईक को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एफआईआर करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरी ओर पुलिस ने वर्ष 2023 में सिनेमा रोड में स्थित एक अस्पताल में प्रसुता की हुयी मौत मामले में प्राथमिक अभियुक्त परिहार थाना क्षेत्र के लड़ूआरी गांव निवासी सीताराम ठाकुर के पुत्र ...