कौशाम्बी, दिसम्बर 29 -- सरायअकिल, हिन्दुस्तान संवाद। बाल विकास परियोजना (ईसीसीई) अंतर्गत सोमवार अपरान्ह 2 बजे नेवादा ब्लॉक परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खेल सामग्री किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्र एवं बीडीओ संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा नटिन का पूरा केंद्र की प्रीति यादव, दुर्गापुर की माया पांडेय, पूरे बुआराम की प्रेमलता द्विवेदी, तरना की द्रौपदी देवी सहित कुल 50 कार्यकत्रियों को खेल सामग्री किट प्रदान की गई। प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्र एवं बीडीओ संजय गुप्ता ने बारी-बारी से संबोधित करते हुए कहा कि प्रारंभिक बाल्यावस्था में शिक्षा के साथ-साथ खेल सामग्री बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आंगनबाड़ी कार...