लखनऊ, जून 10 -- हिन्दुस्तान फालोअप -39 अस्पतालों के भुगतान ने पूरी व्यवस्था पर खड़े किए सवाल -चार महीने से नहीं किया जा रहा अस्पतालों को भुगतान लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में आयुष्मान योजना बदहाल है। निजी अस्पताल संचालक भुगतान के लिए अफसरों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। यही वजह है कि तमाम निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के मरीजों का इलाज से किनारा शुरू कर दिया है। लखनऊ में करीब 323 सरकारी व प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत हैं। योजना के तहत पात्र व्यक्ति को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का प्रावधान है। करीब नौ लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं जबकि 16,02,508 लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। अब तक लगभग चार लाख मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज उपलब्ध कराया जा चुका है। निजी अस्पताल सं...