कानपुर, जनवरी 9 -- किदवईनगर के कंजड़नपुरवा में पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर भारी मात्रा में नगदी और गांजा बरामद किया। आरोपित दूसरे प्रदेशों से गांजा मंगाकर आसपास के जिलों में गांजा तस्करी करते थे। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि कंजड़नपुरवा गांजा तस्करी के लिए जाना जाता है। इसलिए वहां अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि कंजड़नपुरवा निवासी दीपा और दीपू ने किसी को गांजा की बड़ी खेप बेची है। इसपर पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से दोनों के पास से 5 लाख 43 हजार 700 रुपये बरामद किए। साथ ही दीपा के पास से 21 किलो 300 ग्राम गांजा और दीपू के पास से 9 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपितों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...