अहमदाबाद, जून 14 -- हम इंसानों की ज़िंदगी में पैदा होने के बाद पहले शब्द और मरने से पहले के आखिरी शब्द मायने रखते हैं। लेकिन जब किसी शख्स के हाथों में 241 लोगों की जान हो और एक हादसे में उन सभी के साथ भी मौत हो जाए तो, उस शख्स के आखिरी शब्द और ज्यादा मायने रखते हैं। अगर वो शब्द उन जानों को बचाने के लिए बोले गए हों तो सब जानना चाहते हैं कि आखिरी शब्द क्या थे। ठीक ऐसा ही हुआ अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में। दरअसल पायलट सुमित सभरवाल अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट को उड़ा रहे थे। वो प्लेन हादसे का शिकार हो गया। हादसे का शिकार होने से थोड़ी देर पहले सुमित ने कुछ मैसेज अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एआईटीसी को भेजे थे।क्या थे सुमित सभरवाल के आखिरी शब्द एयर इंडिया का विमान AI-171 के क्रैश होने के तीसरे दिन एक विमान के कॉकपिट से एक खौफनाक संदेश सामने आया है...