बागपत, अगस्त 27 -- बड़ौत। नगर के चौधरी केहर सिंह एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 5 सितम्बर को एक यज्ञशाला की स्थापना की जा रही है। इस संबंध में बड़ौत मेडिसिटी हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। ट्रस्ट के सचिव डॉ. मनीष तोमर ने जानकारी दी कि इस यज्ञशाला का शिलान्यास बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का प्राण और आधार है। विद्यालय परिसर में यज्ञशाला बनने से वैदिक संस्कृति का संदेश युवा पीढ़ी तक पहुँचेगा और उनमें संस्कार एवं राष्ट्रभक्ति की भावना जागेगी। इस अवसर पर कपिल आर्य,धर्मपाल सिंह त्यागी, मास्टर प्रदीप शर्मा, मास्टर रामपाल तोमर, दीपक तोमर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...